अक्सर देखा गया है कि हिन्दी लेखन (Writing) में संशय (Confusion) रहता है कि वाक्य में कब “कि” (छोटी इ की मात्रा के साथ) लिखा जाए और कब “की” (बड़ी ई की मात्रा के साथ) लिखा जाए। लोग सामान्यत: हिन्दी के इन शब्दों का एक दूसरे के स्थान पे प्रयोग कर लेते हैं और ये इसलिए होता है क्यूंकि वे इनमे अंतर करने में असमर्थ होते हैं इसलिए हम आपको दोनों के विषय में सम्पूर्ण जानकारी देने का प्रयास करेंगे।
Contents
कि क्या है? (What is Ki (that) in Hindi?)
‘कि’ एक संयोजक (जोड़ने वाला) (conjunction) शब्द है जो मुख्य वाक्य को आश्रित वाक्य के साथ जोड़ने का कार्य करता है। |
जैसे –
1.”कि” – रमेश ने मुझे बताया कि वह आज कार्यालय नहीं आएगा।
– शिक्षक ने मुझसे कहा कि एक कविता सुनाओ।
जब कभी दो वाक्यों में योजक के रूप में ‘कि लगाया जाता तो सदैव ‘क’ में छोटी ‘इ’ की मात्रा लगाई जाती है।
2. “कि” का प्रयोग विभाजन के लिए ‘या’ के स्थान पर भी होता है।
जैसे – तुम बिहार से हो कि बंगाल से
3. “क्योंकि” – वह आज विद्यालय नहीं आ सका क्योंकि वह बीमार था।
इस वाक्य में ‘क्योंकि’ से कार्य होने का कारण बताया जा रहा है अतः वह योजक के रूप में प्रयुक्त है।
4. “नाकि” – मैंने इस कार्य को किया है नाकि तुमने।
इस वाक्य में ‘नाकि’ शब्द भी योजक के रूप में आया है अतः क में छोटी ‘इ’ की मात्रा लगाई गई है।
5. “बल्कि” – कमल आज नहीं आया था बल्कि कल आया था।
इस वाक्य में “बल्कि” शब्द में भी इसी कारणवश छोटी ‘इ’ की मात्रा लगाई गई है।
6. “ताकि” – आप जल्दी चलिए ताकि समय पर पहुँच सकें।
“ताकि” भी योजक का कार्य करता है अतः इसमें भी ‘कि’ में छोटी ‘इ’ की मात्रा लगाई गई है।
☛ ‘कि’ का प्रयोग क्रिया (Verb) के बाद ही होता है। जैसे ऊपर दिए गए उदाहरणों में क्रिया ‘बताया’, ‘कहा’, ‘आ सका’,’किया है’,’आया था’ और ‘चलिए’ के बाद है।
की क्या है? (What is Kee (of) in Hindi?)
संज्ञा (Noun) या सर्वनाम (Pronoun) शब्द के बाद आने वाले अन्य संज्ञा शब्द के बीच ‘की’ का प्रयोग होता है। यह दोनों शब्दों को जोड़ने और उनके बीच सम्बन्ध स्थापित करने का कार्य करता है।
|
1. यह किसी विद्यालय की बस है।
(यहाँ ‘किस‘ सर्वनाम और ‘विद्यालय‘ संज्ञा शब्द है जिसे ‘की’ द्वारा जोड़ा गया है।)
2. ताले की चाबी खो गई ।
(यहाँ ‘ताले‘ और ‘चाबी‘ दोनों संज्ञा शब्द हैं।)
‘की’ के बाद स्त्रीलिंग शब्द आता है। ऊपर दिए गए उदाहरणों में बस और चाबी दोनों स्त्रीलिंग शब्द है।
कि और की में अंतर – Difference between Ki and Kee in Hindi
- “की” का प्रयोग वहां होता है जहाँ दो चीज़ों को एक दूसरे से जोड़ना होता है जबकि “कि” का प्रयोग वहां होता है जहां दो वाक्यों को जोड़ना होता है. अन्य शब्दों में “की” possessive के रूप में व्यक्त होता है जबकि “कि” connective particles के लिए प्रयोग होता है।
उदाहरण के तौर पे मेरे पिता जी की दुकान या मेरी माता जी की रसोई और जैसे: मै सोच रहा था कि मुझे विद्यालय से अपनी पेंसिल ले आनी चाहिए।
☛ “की” को अंग्रेजी में “of” के रूप में जाना जाता है वहीं “कि” को अंग्रेजी में “that” के रूप में जाना जाता है।
Thanks for this superb explanation… Breaking down the elements of its usage makes understanding n usage so easy…God Bless!