“है” और “हैं” दोनों ही एक ही शब्द “होना” के वर्तमान काल के रूप हैं। है और हैं दोनों अलग अलग शब्द हैं परन्तु दोनों को देखने पर काफी समानता प्रतीत होते हैं क्योंकि दोनों में अंतर बहुत मामूली होता है, इसलिए अक्सर हम लोग दोनों में अंतर को समझ नहीं पाते हैं।हिन्दी भाषा की वाक्य रचना में क्रिया शब्द के स्थान पर ‘हैं’ और ‘है’ का प्रयोग होता है। ये दोनों शब्द मुख्य क्रिया और कभी सहायक क्रिया के रूप में प्रयुक्त होते हैं। आइये सरल भाषा में है और हैं के भेद को जानें।
है (hai) का प्रयोग
‘है’ एकवचन में प्रयोग किया जाता है। है (Hai) का प्रयोग हम मुख्य रूप से वाक्य के अंत में करते हैं। एकवचन (कर्ता) के साथ बिंदु (अनुस्वार) रहित ‘है’ का प्रयोग होता है। ‘है’ किसी एक व्यक्ति द्वारा वर्तमान में हो रहे कार्य को दर्शाता है या किसी एक व्यक्ति की स्थिति या उसकी संख्या आदि को भी दर्शाता है।
जैसे – सुरेश घर जाता है ।
वह नौकरी करता है ।
राजू घर पर अकेला है।
वह एक शिक्षिका है।
हैं (Hain) का प्रयोग
‘हैं’ बहुवचन में प्रयोग किया जाता है तथा आदर सूचक होता है। बहुवचन (कर्ता) के साथ अनुस्वार सहित ‘हैं’ का प्रयोग होता है ।
जैसे – वे जाते हैं ।
लोग पार्क में सैर करते हैं ।
लाल किले को देखने बहुत लोग आते हैं।
हम विद्यार्थी हैं।
इसके आलावा हम कुछ अन्य प्रकार के वाक्य देखते हैं :-
आज मेरे पिताजी बम्बई जा रहे हैं।
अध्यापिका जी कक्षा में पढ़ा रही हैं।
इन वाक्यों को देखने पर ज्ञात होता है कि यद्यपि इन दोनों ही वाक्यों में कर्त्ता एकवचन है परन्तु दोनों में ही क्रिया में ‘हैं’ का प्रयोग हुआ है। इसका कारण यह है कि सम्मान जनक व्यक्तियों अर्थात जिनका भी आदर किया जाता है, उनके साथ भी बहुवचन के ही समान (same as plural) अनुस्वार युक्त ‘हैं’ का प्रयोग होता है।
है और हैं में अंतर
1) है एकवचन (singular) के लिए प्रयोग होता है और हैं बहुवचन (plural) के लिए प्रयोग होता है।
1) बच्चा स्कूल गया है ।
1) बच्चे स्कूल गए हैं ।
2) मेरे पास पुस्तक है ।
2 ) मेरे पास पुस्तकें हैं ।
2) है में ै की मात्रा के पास कोई बिंदु (अनुस्वार) नहीं होता है जबकि हैं में ै की मात्रा के पास एक बिंदु (अनुस्वार) होता है।
3 ) हैं’ और ‘है’ इन दोनों क्रिया शब्दों के उच्चारण में स्पष्ट अंतर है।
‘हैं’ का उच्चारण hain के रूप में किया जाता है, जबकि ‘है’ का उच्चारण hai के रूप में किया जाता है। ‘हैं’ के उच्चारण में वायु नासाद्वार और मुख दोनों से बाहर निकलती है जबकि ‘है’ के उच्चारण में वायु केवल मुखद्वार से ही बाहर निकलती है।
4) है उस स्थान पर प्रयोग होता है जहाँ अंग्रेजी में is या has का प्रयोग होता है और हैं उस स्थान पर प्रयोग होता है जहाँ अंग्रेजी में are या have का प्रयोग होता है। इसके अलावा सम्मान जनक व्यक्तियों के साथ भी हैं का प्रयोग होता है।
Leave a Reply